रानीखेत में इन्डो-यूएस युद्धाभ्यास का समापन

Please Share

रानीखेत: सैन्य क्षेत्र चौबटिया में 2 बडे लोक तांत्रिक देश इन्डो यूएस के 700 सैनिको ने मैत्री पूर्ण माहोल में सफल युद्धाभ्यास कर एक दूसरे से कई बारीक तकनीके हासिल की। पिछले 2 सप्ताह से चल रहे भारत की 15 गढवाल रेजीमेंट व अमेरिका की सैन्य टूकड़ी  के युद्धाभ्यास के दौरान कोरडन एण्ड सर्च ऑपरेशन कर वारदात करने को छिपे आंतकवादियों को ढूंढ निकाल कर इन्हे खत्म कर दिये जाने का सफल अभ्यास किया गया। दोनो देशो की सैनिक टुकड़ी ने एक दूसरे की टैकनिक को साझा किया।

मेजर जनरल कविन्द्र सिंह व अमेरिका के सैन्य अधिकारी विलियम ग्राहम ने पूरे कार्यक्रम का निरिक्षण किया। इस अवसर पर दोनो देशो के कई सैन्य अधिकारी उपस्थित थे।विगत रात्री सेना द्वारा दोनो देशो की सेनिक टुकडियों द्वारा विदाई के समापन समारोह में जोरदार जश्न मनाया गया। जिसमें कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। प्रातः विदाई की बेला में सेना के बैण्ड ने मधुर स्वर लहरी बिखेर कर सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर सभी सैनिक व सैन्य अधिकारीयों ने एक दूसरे से भाव भीनी विदाई ली।

You May Also Like