रानीखेत में फड़ लगाकर सामान बेचने वालों के खिलाफ मुहिम

Please Share

रानीखेत: रानीखेत नगर के व्यवसायियों ने शनिवार को एकत्रित होकर बाहर से आकर फड़ लगाकर सामान बेचने वालों के खिलाफ मुहिम चलाई। इस दौरान व्यवसायियों ने छावनी परिषद कार्यालय पहुँच कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही फड़ लगा कर सामान बेचने वालों को हटाये जाने की मांग की।

इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गई। उन्होंने जुलूस निकलकर नारेबाजी भी की। इन फड़ वालों का सामान भी कुछ लोगों ने सड़क पर फेंका। छावनी परिषद के रंगोली हाल की छत पर लगी लघु उद्यमियों की प्रदर्शनी की दुकानों पर भी फटाफट सामान हटाये जाने व दुकाने शीघ्र हटा लिये जाने की चेतावनी दी। यहाँ पर झड़प भी हुई। नगर के व्यवसाईयों का कहना था कि, सारे कर वे अदा करते है। त्यौहार पर ये लोग उनका व्यवसाय चौपट करते है, उन्हे ऐसा नही करने देगें।

You May Also Like