रानीखेत के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Please Share

रानीखेत: रानीखेत के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरियां रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेसजनों के एक शिष्ट मण्डल ने ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना को ज्ञापन सौंपा।

ब्लाक प्रमुख ने कहा कि, लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत है। गांवों में जो भी बाहरी व्यक्ति आते हैं या तो उनका सत्यापन करवाइए या उनका गावों में आना बन्द करवाइए। शिष्ट मण्डल ने चोरी में लिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की है। वहीं संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा कि, चोरियों को लेकर रात्रि गस्त बढ़ा दी गई है और वे स्वयं रात को गस्त पर जा रहे हैं।

You May Also Like