रानीखेत स्थापना के 150 साल पूरे होने पर 7 दिवसीय महोत्सव, स्कूली बच्चों ने निकाली शोभा यात्रा

Please Share

-रिपोर्ट नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: रानीखेत स्थापना के 150 साल पूरे होने पर मनाये जा रहे 7 दिवसीय रानीखेत महोत्सव के लिये स्कूली बच्चों की नगर में शोभा यात्रा निकाली गई। सेना के नरसिंह मैदान में केआरसी कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर जीएस राठोर और डीएम नितिन सिंह भदोरिया ने संयुक्त फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम पर देवी स्तुती छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम से महोत्सव की शुरुआत हुई। इस अवसर पर सिविल के एवं सेना व एसएसबी के अधिकारीगण व नगर के लोग मौजूद रहे।

You May Also Like