राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अब सीएम त्रिवेन्द्र की अग्नि परिक्षा शुरू

Please Share

देहरादून
सरकार गठन के बाद राज्य की चतुर्थ विधान सभा के प्रथम सत्र का आगाज आज से हो गया है। सूबे के राज्यपाल डाॅ के के पाॅल ने आज अपने अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत की। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण मे अपनी सरकार की उपलब्धियो को सदन के पटल पर रखा । विधान सभा सत्र की कार्यवाही मे शामिल होने के लिए कई युवा विधायक बनने के बाद विधानसभा पहुचे। सबसे कम उम्र के विधायक बने विनोद कण्डारी का सदन के अंदर साथी विधायको ने स्वागत किया , इसके साथ सितारगंज से विधायक सौरभ बहुगुणा और कांग्रेस कोटे से पत्रकार से केदारनाथ विधायक बने मनोज रावत का भी साथी सीनियर विधायको ने पहली बार सदन की कार्यवाही मे शामिल होने स्वागत किया। मंत्रियो के विभागो के बटवारे के बाद सत्र के पहले दिन सभी मंत्रियो के यहा पर नेता और अधिकारी बधाई देते हुए दिखाई दिये। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन 3 बजे तक के लिए स्थगित हो गया। सदन की कार्यवाही के स्थगित होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने विधान सभा मे पत्रकारो को अपनी सरकार के रोड मैप के बारे मे जानकारी दी। इससे पूर्व कार्यमंत्रणा समिति ने 23 मार्च को 24 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाले सत्र के उपवेशन का कार्यक्रम की सिफारिश की , 27 मार्च को अपराह्न 4 बजे वित्तीय वर्ष 2017-2018 का लेखानुदान सदन के पटल पर रखा जाना तय है।

You May Also Like

Leave a Reply