राज्यपाल मलिक ने घाटी के नेताओं पर साधा निशाना, बोले-खुद के बच्चे विदेशों में, लोगों के बच्चों को कर रहे गुमराह

Please Share

जम्मू: राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि अलगाववादियों और कश्मीर की मुख्य धारा के राजनीतिक दलों के नेताओं के बच्चे विदेशों में पढ़ रहे हैं लेकिन यह नेता लोगों के बच्चों को गुमराह कर आतंकवाद में धकेल रहे हैं। आज तक किसी अलगाववादी नेता का कोई बच्चा आतंकी वारदात में नहीं मरा है। यह सच कश्मीर के लोगों को समझना होगा।

राज्यपाल श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकारों ने कश्मीर को आज तक जितने रुपये दिए हैं, अगर वे कश्मीर के लोगों के विकास और कल्याण पर खर्च होते तो उनके घर की छतें सोने की बनी होती लेकिन चंद नेताओं और अधिकारियों ने इन रुपयों का दुरुपयोग किया। इन नेताओं और अधिकारियों का एक घर कश्मीर, एक जम्मू, एक दिल्ली तो एक दुबई में है।

You May Also Like