राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्रों की जल्द पूरी होगी मांगे: CM त्रिवेंद्र

Please Share

थत्यूड से संवाददाता कृष्णपाल सिंह रावत की रिपोर्ट

जौनपुर विकासखंड के राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र चार सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड के नेतृत्व में नैनबाग महाविद्यालय के अध्यक्ष राज मोहन सिंह रावत व अन्य छात्र नेताओं ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। जिसमें छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा और कॉलेज के मांगों को पूरा करने की अपील की। सीएम ने छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्रों की मांगों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा ।

बता दें कि जौनपुर विकासखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र नैनबाग में राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के छात्र-छात्राएं चार सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन भी किया जिसके बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष रागड़ ने छात्रों से मुलाकात कर आंदोलित छात्रों का अनशन समाप्त किया और छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा जिसको लेकर आज सीएम से मुलाकात की गई।

यह है छात्र-छात्राओं की मांगे
1. महाविद्यालय में M.Aकी कक्षाएं संचालित हों।
2. B.A की महत्वपूर्ण विषय ग्रह विज्ञान,शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, संचालित हों।
3. छात्राओं को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराए जाए साथ ही
4.महाविद्यालय नैनबाग मैं प्रोफेसरों की नियुक्ति की जाए।

वही छात्र संघ अध्यक्ष राज मोहन सिंह रावत ने कहा कि महाविद्यालय में ना तो B.A के सभी सब्जेक्ट है और ना ही M. A। और जो सब्जेक्ट है उनमें मौजूदा समय में पूरे प्रोफेसर नहीं है और ना ही छात्रों को बैठने के लिए फर्नीचर है, साथ ही उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय 3 जिलों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का केंद्र बिंदु है। जिसमें उत्तरकाशी जिले का रवाई क्षेत्र, टिहरी जिले के जौनपुर विकासखंड का नैनबाग क्षेत्र व देहरादून जिले का जौनसार क्षेत्र के छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने के लिए आते है, लेकिन यहां पर उचित व्यवस्था ना होने के चलते छात्र छात्राओं को मसूरी देहरादून व अन्य दूरदराज के कॉलेजों का रुख करना पड़ता है ।

जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर आज सीएम से मुलाकात की गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही मांगों को पूरा किया जाएगा। वहीं इस मौके पर छात्र नेता अनिल कैंतूरा, प्रदीप रावत, मुकेश सिंह, सविंदर, कुलवीर आदि छात्र नेता मौजूद रहे ।

You May Also Like