देहरादून: टेंट हाउस में लगीं भीषण आग, 4 की हालत गम्भीर

Please Share

देहरादून: देहरादून में गद्दा फैक्टरी में आग लगने के मामले को अभी एक सप्ताह भी नही बिता था। कि राजधानी में  एक और अग्निकांड हो गया है। रायपुर क्षेत्र में देर रात एक टेंट हॉउस में आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाकर मौके से चार लोगों को निकालकर अस्पताल पहुचाया । जिनका उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस को देर रात करीब 1.29 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना रायपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि एस.जी.आर.आर. स्कूल नेहरूग्राम  के पास टैन्ट हाउस की दुकान में आग लग गयी है। सूचना परथाना रायपुर से प्रभारी निरीक्षक रायपुर मय पुलिस बल व रात्रि अधिकार अरविन्द सिंह रावत क्षेत्राधिकारी मसूरी व फायर स्टेशन से मय दमकल वाहन पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

जिसमें दमकल कर्मियों व पुलिस कर्मियों द्वारा दुकान के बराबर में बने आवास से भवन स्वामी दिनेश यादव निवासी नेहरूग्राम रायुपर उम्र 48 वर्ष, पत्नी उमा यादव उम्र 40 वर्ष, पुत्र विवेक यादव उम्र 20 वर्ष, विशाल यादव 18 वर्ष को दीवार तोडकर बाहर निकाला गया। जिसमें 02 दमकल वाहनों की सहायता से 01 घंटे कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें चारों लोगों को कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण टैंट हाउस में शार्ट सर्किट होना प्रतीत पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

You May Also Like