राहुल गांधी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से की मुलाकात

Please Share

नई दिल्ली: भारत दौरे पर आए श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख आनंद शर्मा भी मौजूद थें। शुक्रवार को हुई इस मुलाकात में राहुल ने विक्रमसिंघे से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया। इस मुलाकात के दौरान दोनों देश के नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा की।

राहुल गांधी ने इस मुलाकात के बाद फेसबुक पोस्ट में कहा कि ‘‘ श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से अच्छी मुलाक़ात रही। मैं उनका भारत में स्वागत करता हूँ। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दोनों ही रूप से हमारे देश एक दूसरे के काफ़ी करीब हैं। रानिल विक्रमसिंघे जी का भारत दौरा सुखद रहे, मैं इसकी कामना करता हूँ।’’

गौरतलब है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे गत गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करना है। उनका यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब मीडिया में एक विवादित खबर आई थी कि श्रीलंका के राष्ट्रपति ने आरोप लगाया है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ उनकी हत्या का षडयंत्र रच रही है। इस दावे को कोलंबो ने निराधार और गलत बताते हुए खारिज कर दिया था।

You May Also Like