प्याज के गिरे दाम, आलू टमाटर की बढ़ी कीमत

Please Share

देहरादून: आसमान छूते प्याज के दामों से अब आम जनता को थोड़ी रहत मिली है। थोक मार्केट में जहां प्याज के दाम 80 रुपये प्रति किलो तक था वहीं, इस हफ्ते इसके दाम में 10-15 रुपये की कमी आई है। जबकि आलू और टमाटर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है कि  प्याज के दाम अभी और गिर सकते हैं। थोक मार्केट में पिछले सप्ताह प्याज 5500 से आठ हजार रुपये प्रति कुंतल बिक रहा था। जबकि फुटकर में प्याज सौ रुपये प्रति किलो से ज्यादा बिक रहा था। लेकिन नासिक का प्याज बाजार में आने से इसके दामों में गिरावट आई है। थोक मार्केट में वर्तमान में प्याज पांच हजार से 6500 प्रति कुंतल तक बिक रहा है। पिछले सप्ताह जहां आलू थोक मार्केट में 850 रुपये से 1600 रुपये प्रतिकुंतल के हिसाब से मिल रहा था, वहीं इस सप्ताह आलू 1000 से 1800 रुपये प्रतिकुंतल से मिल रहे हैं।

You May Also Like