अल्मोड़ा में पुस्तक मेले का आयोजन, इतिहास, साइंस टैक्नोलॉजी व साहित्य से जुडी पुस्तकें आकर्षण

Please Share

अल्मोडा: सोमवार से अल्मोड़ा में पुस्तक मेला शुरू हो गया है। नगर के भगवती पैलेस में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से 7 दिवसीय पुस्तक मेले के आयोजन किया गया है। इस पुस्तक मेले में प्राचीन इतिहास, साइंस टैक्नोलॉजी व साहित्य से जुडी पुस्तकें लगाई गई है।

पुस्तक मेले को लेकर छात्र-छात्राओं सहित अनेक लोग पुस्तक लेने पहुंचे। इस दौरान 10 प्रतिशत छूट पर पुस्तक दी जा रही है। वहीं पुस्तक मेंले के आयोजन को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी खुशी है। उनका कहना है कि समय समय पर पुस्तक मेले का आयोजन किया जाना चाहिए। इन मेलों के माध्यम से हमें अपनी पसंद की पुस्तकें मिलती है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक मेले से उन्होंने अनेक पुस्तकें खरीदी है। वहीं मेले के आयोजकों ने बताया कि पुस्तक मेला 7 दिनों के लिए लगाया गया है, जिसमें विभिन्न साहित्यकारों की पुस्तकें सहित इतिहास और अन्य विषयों की पुस्तकों को रखा गया है।

You May Also Like