उत्तराखंड पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों के साथ ही मतदाता भी कर रहे मंथन

Please Share

मसूरी: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जहां चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी दिन रात एक किए हैं, वहीं दूसरी ओर मतदाता चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के द्वारा किए जा रहे वादों पर मंथन कर रहे हैं। लेकिन इस बार मतदाता ऐसे प्रत्याशी को चुनना चाहते हैं जो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर सके।

विश्व विख्यात पर्यटक स्थलक कैम्पटी फाल क्षेत्र ग्राम सभा बगलों की कांडी के साथ ही जिला पंचायत की सीट भी बग्लों की कांडी के नाम से है। इस बार यहां का मतदाता विकास करने वाले व समस्याओं का समाधान करने वाले को चुनने का मन बना चुके है। मतदाताओं का कहना है कि कैम्पटी फाल में सबसे बड़ी समस्या पार्किग की है, उसके साथ ही स्वच्छ शौचालय ही नहीं है। वहीं बिजली व पानी की समस्या भी स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को हमेशा परेशान करती है।

ग्रामीणों का कहना है कि कैम्पटी फाल की झील वर्ष 2013 की आपदा में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जो आज तक साफ नहीं की गई। जिस कारण इस झील का पर्यटक आनंद नहीं ले पा रहे है। इस बार मतदाता उसी प्रत्याशी को वोट देगा जो इन समस्याओं का समाधान करेगा।

You May Also Like