धारचूला विधायक हरीश धामी पर बीआरओ द्वारा किये गये मुकदमें पर कांग्रेस पार्टी पिथौरागढ़ द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन

Please Share

दीपक जोशी की रिपोर्ट; 

पिथौरागढ़: आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व धारचूला विधायक हरीश धामी एंव सीमा सड़क संगठन बी आर ओ के कर्मचारीयों की हुई नोंक झोंक एक दूजे पर मुकदमे तक जा पहुंचीमामला यह था कि विधायक धामी को ग्रामीणों द्वारा दूरभाष से अवगत कराया गया कि सड़क बंद हो गई है जिससे आवागमन में दिक्कत आ रही है

खबर मिलते ही विधायक धामी मौकै पर पंहुचेवहां उन्होंने देखा की ग्रिफ बी आर ओ द्वारा सड़क का कार्य चल रहा थाधामी ने संस्था के कर्मचारीयों से सीध्र सड़क खोलने की बात कही किंतु कर्मचारी नहीं माने, जिससे की दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। विवाद इतना बड गया कि दोनों पक्षों में बात मुकदमें तक जा पंहुचीकथित तौर पर विधायक धामी का कहना है कि जब बी आर ओ के कर्मचारीयों द्वारा उनकी बात नहीं मानी गयी, तब उन्होंने स्वंय के मशीनरी द्वारा बंद मार्ग खुलवा दिया

इस धटना में बी आर ओ द्वारा उनकी शिकायत की गईइसी मुद्दे पर जनपद पिथौरागढ़ के कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में पंहुचे, तथा उन्होंने बी आर ओ कर्मचारीयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विधायक के साथ अभ्रद्रता की

You May Also Like

Leave a Reply