प्रमोद सावंत ने गोवा में मुख्यमंत्री का पदभार संभाला, कल साबित करेंगे बहुमत

Please Share

पणजी: गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को शहर के पास पोरवोरिम के राज्य सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला। सावंत मुख्यमंत्री का पदभार संभालने से पहले शहर के पास डोना पाउला में दिवंगत नेता मनोहर पर्रिकर के निजी आवास पर गए और पर्रिकर के बेटे उत्पल और अभिजीत से मिले और बाद में उन्होंने शहर के महालक्ष्मी मंदिर के भी दर्शन किये।

प्रमोद सावंत ने कहा कि बहुमत साबित करने के लिए बुधवार को राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाने का आग्रह किया है।

सावंत ने कहा कि मंत्रियों को प्रभार जल्द से जल्द सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि 20 मार्च (बुधवार) को सदन में शक्ति परीक्षण की संभावना है। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपाध्यक्ष माइकल लोबो सदन में शक्ति परीक्षण कराने के लिए अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने राजभवन में रात में एक बजकर 50 मिनट पर उन्हें शपथ दिलायी। सिन्हा ने 11 अन्य मंत्रियों को भी पद की शपथ दिलाई।

You May Also Like