मसूरी: चुनाव एवं होली त्योहार को लेकर अर्धसैनिक बल और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Please Share

मसूरी: आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्योहार को लेकर मसूरी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की गई। साथ ही मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की। निर्वाचन के दृष्टिगत चुनाव सकुशल, शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु मगलवार को मसूरी सीओ एएस रावत पुलिस के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों के साथ अर्धसैनिक बल के जवान ने मसूरी के टिहरी बस स्टैंड से मलिंगार पिक्चर पैलेस से शहीद स्थल और गांधी चोक के साथ शहर के संवेदनशील व अति-संवेदनशील बूथों में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने साथ ही अधिक-से -अधिक मतदान करने की अपील की गयी। सीओ एएस रावत ने बताया गया कि जिला प्रशासन हर हाल में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा कि पुलिस फोर्स लोकसभा चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मिलकर मनाने का आग्रह भी पुलिस द्वारा किया गया।

You May Also Like