उत्तराखंड: प्रदेश में एक बार फिर लौटी ठण्ड, पहाड़ों में बर्फ़बारी तो मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हुई बारिश

Please Share

देहरादून: कड़कती बिजली के साथ कल रात पड़ी बारिश की फुहारों ने मौसम में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। जिसके बाद न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। वहीं, शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहने और तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। मसूरी में भी रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक रुक-रुक कर होती रही। वहीं नैनीताल, धनोल्टी, हेमकुंड सहित चार धामों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। नैनीताल में बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे से बारिश जारी है। वहीं आज नैनीताल शहर और ऊंची चोटियों पर इस सीजन में आठवीं बार बर्फबारी हुई है। हालांकि बारिश के कारण शहर में बर्फ रुक नहीं पाई।

You May Also Like