उत्तराखंड: पोस्टमार्टम से हवालात में अभिनव की मौत का खुलासा, थाना प्रभारी हुए थे लाइन हाजिर

Please Share

देहरादून: सहसपुर थाने की हवालात में अभिनव की मौत मामले में मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में अभिनव के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए। जिससे माना जा रहा है कि थाना परिसर में उसके साथ किसी तरह की मारपीट नहीं हुई।

ज्ञात हो कि, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी अभिनव यादव की शुक्रवार रात सहसपुर थाने में मौत हो गई थी। आरोपी हवालात के अंदर एक कील पर लगाए फंदे पर लटका हुआ था। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अभिनव के शव का पंचायतनामा कराया गया।

वहीँ मामले में एसएसपी ने रात्रि अधिकारी सहायक दरोगा महेंद्र सिंह नेगी और सर्वेश कुमार को निलंबित करने के साथ ही थाना प्रभारी पीडी भट्ट और महिला उप निरीक्षक लक्ष्मी जोशी को लाइन हाजिर कर दिया था। मामले की जांच एसपी सिटी श्वेता चौबे ने सोमवार शाम सहसपुर थाने पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

You May Also Like