देहरादून: पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की खेप

Please Share

देहरादून: देहरादून पुलिस ने आज अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और धरपकड़ के लिए थाना क्षेत्र में अलग-अलग पुलिस टीमें बना कर  चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के तुनिया तिराहा पर हिमांचल प्रदेश से आने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस ने आल्टो के-10 कार से एक व्यक्ति को 15 पेटी हिमांचल मार्का की प्रतिबन्धित अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक अवैध शराब की कीमत करीब सत्तर हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही आरोपी के पास से एक ऑल्टो कार भी बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना कालसी पर  धारा 60/72 आबकारी अधि. के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

अभियुक्त से पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हिमांचल प्रदेश जाखना में परचून की दुकान चलाता है। और पिछले कई दिनों से तुनिया पुल के रास्ते चोरी छिपे अवैध शराब की तस्करी करता है। उसने बताया कि आज अभियुक्त हिमांचल  से सस्ते दामों पर अवैध शराब खरीद कर शराब की तस्करी कर लाया था। जो कालसी राजस्व क्षेत्र के विभिन्न गांवो में लाकर स्थानीय व्यक्तियों को महंगे दामों में बेच कर अच्छा मुनाफकमाने की योजना बना रहा था। अभियुक्त की पहचान रामेश्वर सिंह उर्फ पिंकू पुत्र बहादुर सिंह पभार पोस्ट ऑफिस जाखना थाना पौण्टा साहिब जिला सिरमोर हिमांचल प्रदेश उम्र-27 वर्ष के रूप में हुई है।

You May Also Like