बागेश्वर: पुलिस के हत्थे चाडा शातिर चोर। बागेश्वर, गरुड़, और कपकोट में देता था चोरियों को अंजाम।

Please Share

बागेश्वर जिले के अलग-अलग तहसीलों के कस्बो में चोरी  वारदात को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

बागेश्वर: शहर व गरुड़ और कपकोट में चोरियों को अंजाम देने वाला बागेश्वर बिलौना वार्ड निवासी आरोपित पंकज पांडे को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार यह काफी शातिर किस्म का चोर है और वह कभी भी  मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता। उसे पकड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।

वहीँ कोतवाल ने बताया कि चोर ने कुछ समय पूर्व पौड़ीधार में दुकान तोड़कर लैपटाप और 15 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार हो गया। इसके अलावा कपकोट के गोलना में स्टोन क्रेसर से बीस हजार की रकम साफ़ की गरूर में एक घर से एलइडी टीवी चोरी की, जिले की पुलिस को शातिर चोर की काफी दिनों से तलाश थी। बताया कि मुखबिर की सूचना पर उसे घर से गिरफ्तार किया गया और उसके घर में तलाशी लेने पर लैपटाप, टीवी, पेन ड्राइव और तीन हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि चोरी वाला सामान करीब 50 हजार रुपये का है। आरोपि चोर को चोरी और विभिन्नन धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया

You May Also Like