एटीएम बदलकर लूट करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को पुलिस ने दबोच

Please Share

हरिद्वार : लोगों के एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले एक गिरोह को पथरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से अलग-अलग बैंको के कई एटीएम तथा नकदी बरामद की।
पथरी थाना प्रभारी दीपक कठैत ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद पूरे थाना क्षेत्र मे टप्पेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इसी क्रम में कटारपुर तिराहे पर चैकिंग कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक संजीव यादव तथा रतिराम ने बिना नंबर की टाटा टिवागो गाडी को रूकने का इशारा किया। गाडी में सवार तीनों आरोपी भागने लगे जिसमें से दो को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुऐ पकड लिया तथा तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पुलिस की पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर रुपए निकालने की कई घटनाओ को अंजाम दे चुके हैं। गिरोह अधिकांश सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाता था। आरोपी युवकों से पुलिस ने 20500 रुपए और अलग-अलग बैंको के 11 एटीएम कार्ड बरामद किये। पकडे गए दो आरोपियों की पहचान ऩीटू पुत्र नरेश निवासी बुड्ढाहेडी जनपद मुजफ्फरनगर, शिवम पुत्र जगपाल निवासी लाहकला जनपद बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी की फरार है।

You May Also Like

Leave a Reply