पीएम: युवा बदलना चाहता है देश, अब टाला नहीं जाएगा, टकराया जाएगा, निपटा जाएगा

Please Share

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी ने नेशनल कैडेट कॉर्प्स की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है। देश के 65 प्रतिशत से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि आज का युवा देश बदलना चाहता है, स्थितियां बदलना चाहता है और इसलिए उसने तय किया है कि अब टाला नहीं जाएगा, अब टकराया जाएगा, निपटा जाएगा।

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एनसीसी देश के युवाओं को ऊर्जा, अनुशासन, भक्ति और इस तरह की भावनाओं के लिए प्रेरित करता है। ये भावनाएं सीधे देश के विकास से जुड़ी हैं। कोई भी देश किसी को नहीं रोक सकता अगर उसके युवाओं में ये सब भावनाएं हैं। 65 प्रतिशत भारतीय 35 वर्ष से कम उम्र के हैं। देश युवा है, इसका हमें गर्व है, लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए।

You May Also Like