पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट का किया उद्धाटन

Please Share

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के 9वें संस्करण का गांधीनगर में उद्धाटन किया। सम्मेलन में करीब 15 लाख लोग और 100 से ज्यादा देशों के 3000 प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है। सम्मेलन में पाकिस्तान से कोई भी प्रतिनिधि नहीं आएगा।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का आयोजन राज्य की राजधानी के एक मैदान के लगभग दो लाख वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा है। इस कार्यक्रम में लगभग 25 औद्योगिक और व्यावसायिक क्षेत्र अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

ट्रेड शो 22 जनवरी तक जारी रहेगा। आखिर के दो दिन आम जनता के लिए रहेंगे। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने गुजरात ग्लोबल सम्मेलन के अंतर्गत कई कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।

बता दें कि वाइब्रेंट गुजरात का सम्मेलन का यह नौवां संस्करण है। सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। बता दें कि इस सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर में 18 से 20 जनवरी तक किया जा रहा है।

You May Also Like