पिथौरागढ़ के ऊपरी इलाकों में फिर शुरू हुई बर्फबारी, देखें वीडियो..

Please Share

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ ज़िले में सभी ऊंची चोटियों पर जमकर बर्फबारी हुई है। एक तरफ जहां इस बर्फबारी से पर्यटको और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरे पर खुशी है तो वही बर्फबारी स्थानीय लोगो के लिए भी आफत लेकर आयी है। मुनस्यारी, डीडीहाट, गंगोलीहाट, चौकोड़ी और चंडाक समेत ज़िले के सभी इलाकों में आज सुबह से ही जमकर बर्फबारी हो रही है। यहाँ पहुंचे पर्यटक कुदरत के इस अनुपम नज़ारे को देखकर अभिभूत है। हर कोई आसमान से बरसी इस सफेद चांदनी में खो जाना चाहता है। वहीँ पर्यटको का कहना है कि प्रकृति का ऐसा सुंदर नज़ारा उन्होंने आजतक नही देखा। भारी बर्फबारी के चलते मुनस्यारी को देश और दुनिया से जोड़ने वाला थल – मुनस्यारी सड़क मार्ग बंद हो गया है। जिसके चलते हिमनगरी मुनस्यारी में रसोई गैस समेत जरूरी चीजों की किल्लत शुरू हो गयी है। तो वही पिथौरागढ ज़िला मुख्यालय को देश से जोड़ने वाला नेशनल हाईवे संख्या 9 भी भारी बारिश के चलते घाट के पास बन्द हो गया है। यहाँ पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क में आ गया है। हालांकि प्रशासन सड़को को खोलने के काम मे जुट गया है लेकिन सड़क कब तक खुल पाएगी ये कहना अभी मुश्किल है।

You May Also Like