पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा

Please Share

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है। कच्चे तेल की कीमतों में लगातार आ रही इस बढ़ोत्तरी की वजह से तेल की कीमतों में बढ़त जारी है। एकबार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। दिल्ली में पैट्रोल पर 31 पैसे और डीजल में 44 पैसे प्रति लीटर की बढ़त दर्ज की गई है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.15 रुपये का हो गया है। वहीं डीजल प्रति लीटर 71.15 रुपये का बाजारों में बिक रहा है।

इससे पहले भी 1 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई था। इस दिन दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। इसके बाद दिल्ली में पहली बार डीजल की कीमते बढ़कर 70 रुपये के पार पहुंच गई थी। दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 70.42 रुपये हो गई थी। पिछले एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 2.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.68 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

 

You May Also Like