पालिका बोर्ड बैठक में 43 प्रस्ताव सर्वसम्मति से हुए पारित

Please Share

मसूरी: मसूरी नगर पालिका सभागार में पालिका की बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में करीब 43 प्रस्ताव रखे गए, जिसमे सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक में सड़कों, नाले-खालों के निर्माण कार्यो के टेंडर सर्वसमिति से पास किए गए। वहीं बैठक में आवासीय भवनों के मरम्मत के कार्यों के टेंडर भी पास किए गए।

पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि, पालिका बोर्ड बैठक में 43 प्रस्ताव रखे गए थे, जो समय से पास किए गए। उन्होंने बताया कि बैठक में सड़कों, नाले-खालों के साथ ही सिया भवनों के निर्माण कार्यो के टेंडर पास किए गए। वहीँ कहा कि मसूरी में पार्किंग का आभाव है जिसको देखते हुए बोर्ड ने आज वित्तीय स्वीकृति मिली है और जल्द इन सभी पर कार्य किया जायेगा। कहा कि मसूरी की अधिकांश सड़कें टूट चुकी है जिनके लिए 10 करोड़ का निर्माण कार्य स्वीकृत किया है और जल्द हमें अच्छी सड़कें मिलेगी।

You May Also Like