पलायन को रोकने के लिए एक अनोखी पहल..

Please Share

अल्मोडा: पहाडों से बढ रहे पलायन को रोकने और पहाडों के लोगों को रोजगार देने के लिए अल्मोडा के तल्ला सल्ट में भारतीय समवेत औषध द्वारा अरोमा मिशन प्रोजेक्ट के तहत सुगंधित फसलों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण एंव जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने सुगंधित फसलों, वैल्यु एडिशन के माध्यम से किसानों की आय को बढाए जाने की जानकारी दी। साथ ही वैज्ञानिकों ने सुगंधित फसलों को उगाने की तकनीक और उनसे होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान कृषि के लिए तुलसी, नीबूघास, जम्मूमोनार्ड, लेवेन्डर, जीलेनियम, रोजाग्रास के निशुल्क बीज वितरीत किए गए। वैज्ञानिकों ने कहा कि, उत्तराखण्ड की वर्तमान परिस्थिति में मूल समस्या पलायन की है। युवा पीढी अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए गांव को छोड मैदानी इलाकों का रूख कर रहे हैं। ऐसे में अपने ही क्षेत्र में कृषि के माध्यम से वे अच्छी आय कमा सकते हैं। जिससे लोगों को उनके ही क्षेत्र में रोजगार के साधन भी उत्पन्न हो सकेंगे और पहाडों से पलायन भी रोका जा सकेगा।

You May Also Like