पाकिस्तान ने फिर उछाला कश्मीर मुद्दा, कहा-कर्फ्यू हटेगा तो भारत से होगी बातचीत

Please Share

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उछाला इमरान खान ने कहा  कि जब तक कश्मीर से कर्फ्यू नहीं हटाया जाता, तब तक कोई बातचीत की गुंजाइश नहीं है।

आपको बता दे कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार जम्मू कश्मीर का राग उठाया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार जम्मू कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने कहा है कि भारत के साथ तब तक कश्मीर पर कोई बातचीत नहीं होगी, जब तक कर्फ्यू को हटाया नहीं जाता है।

कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम सीमा पर है इससे पहले कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से भारत ने ही इनकार कर दिया था पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत को खारिज करते हुए, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाया जाना पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। और पाकिस्तान के साथ भारत केवल एक मुद्दे आतंकवाद पर बात करेगा।

पाकिस्तान के साथ कश्मीर पर बातचीत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 370 द्विपक्षीय मामला नहीं है, यह आंतरिक मामला है। पाकिस्तान के संबंध में मुद्दा 370 नहीं है, पाकिस्तान के साथ मुद्दा आतंकवाद का है।

You May Also Like