पाकिस्तान ने बिना यात्रियों के उड़ा दिए 82 प्लेन, लगी 18 करोड़ रुपये की चपत

Please Share

पाकिस्तान :पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत आजकल बहुत ही खराब है। पाकिस्तान कि अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार पर आ गयी हैं। वहीं दूसरी तरफ उसने अपनी बेवकूफी से करोड़ो रुपये बर्बाद कर दिए। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑडिट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है, कि पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा ने 82 प्लेनें बिना किसी यात्री के उड़ा दी।

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पिछले कुछ समय से बिना यात्री के उड़ान भर रही थी। PIA के विमान 82 बार बिना यात्री उड़ान भर चुके हैं सरकारी विमान कंपनी की इस बेवकूफी से पाकिस्तान सरकार को 18 करोड़ रुपये की चपत लगी है।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा एक-दो नहीं बल्कि 82 बार हुया है साल 2016 से 2017 के बीच ऐसी 46 उड़ानें भरी गईं इसमें एक भी यात्री सवार नहीं थे।

You May Also Like