पाकिस्ता‍न चुनाव मतगणना: इमरान खान की पार्टी को बढ़त बरकरार, शाहबाज और बिलावल हारे चुनाव

Please Share

देहरादून: पाकिस्तान में बुधवार को हुए आम चुनावों के बाद हो रही वोटों की गिनती जारी है। वहीं क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 114 संसदीय सीटों पर आगे चल रही है। जबकि पीटीआई की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) 64 सीटों पर आगे है।

एक फिदाइन हमले और ताकतवर सेना की ओर से चुनाव प्रक्रिया में दखलंदाजी के आरोपों के बीच बुधवार को मतदान संपन्न हुआ। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 42 सीटों पर आगे चल रही है। पाकिस्‍तान चुनाव रिजल्‍ट को देखें तो संसदीय चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो पीपीपी ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकती है। निर्दलीय उम्मीदवार 50 सीटों पर आगे चल रहे हैं।  पाकिस्तान के जन्म के समय से अब तक देश पर ज़्यादातर वक्त सेना का शासन रहा है। ऐसे में ये लगातार तीसरी बार पाकिस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए।

You May Also Like