पांच माह से पेंशन के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे दिव्यांग

Please Share

बागेश्वर: बागेश्वर शासन-प्रशासन की घोर लापरवाही और सिस्टम की उदासीनता जिले के 50 दिव्यांगो पर भारी पड़ रही है। इन दिव्यांगों को करीब पांच माह से कोई पेंशन नहीं मिल रही है। ऐसे में अब हालात बद से बत्तर हो चुके हैं। दिव्यांगों की हालत यह है कि वो सड़कों पर मदद मांगने को मजबूर हो गए हैं।
गरुड़ ब्लॉक के असहाय बुजुर्ग दयाल कांडपाल सड़क पर मदद मांगते नजर आए। अत्यधिक कमजोर व कंपकपाते शरीर से दयाल कांडपाल बागेश्वर जाने की सोच रहें हैं। लेकिन, कोई उनकी मदद नहीं कर सकता है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि 5 माह से पेंशन नहीं मिलने पर एक दृष्टिहीन और कमजोर पैरों वाले दिव्यांग की स्थिति क्या होगी।
वहीं, इस मामले में जिला समाजकल्याण अधिकारी का कहना है कार्यालय के रिकॉर्ड्स अनुसार जिले में कुल 50 दिव्यांग रजिस्टर्ड हैं। जिनके खातों में रिलीज कर दी गयी है। सेकंड किस्त बजट के अभाव में रुकी हुई हैं। उन्होंने कहा कि शासन से डिमांड की गई है। जैसे ही बजट मिलेगा। इन लाभार्थियों के खातों में पेंशन डाल दी जाएगी।

You May Also Like