पांच बिजली घर अब पीपीपी मोड़ में, इस वजह से ऊर्जा निगम ने उठाया कदम

Please Share

देहरादून: राजधानी में बिजली व्यवस्था जल्द निजी हाथों में होने वाली है । दरअसल फील्ड स्टाफ की कमी के चलते ऊर्जा निगम अब बिजली घरों को पीपीपी मोड़ में देने जा रहा है। अभी तक निगम पांच सब-स्टेशनों को निजी हाथों में सौंपा जा चुका है। जिनमे निंबुवाला, ऊर्जा भवन, मोथरोवाला, ईसी रोड, बसंत विहार सब स्टेशन शामिल हैं। निगम से  मिली जानकारी के मुताबिक भविष्य में और सब-स्टेशनों का संचालन निजी हाथों में सौंपा जाएगा।

ऊर्जा निगम में काफी लंबे समय से फील्ड कर्मचारियों की कमी चल रही है। लंबे समय से भर्ती न होने के कारण यह कमी लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि इस बीच ऊर्जा निगम ने उपनल, सेल्फ हेल्प ग्रुप और पीआरडी के माध्यम से 3792 फील्ड कर्मचारियों की भर्ती की, लेकिन इसके बाद भी निगम में फील्ड स्टॉफ की कमी पूरी नहीं हो पाई है।

जिसके कारण निगम अब बिजली घरों को निजी हाथों में सौंप रहा है। अभी तक निगम राजधानी के पांच बिजली घरों को निजी हाथों में सौंप चुका है। इन बिजली घरों में निगम की ओर से केवल मॉनिटरिंग के लिए जेई और एसडीओ रखे गए हैं। बाकी सभी निजी कंपनी का है।

You May Also Like