पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, अतिक्रमणकारियों को दी सख्त हिदायत

Please Share

मसूरी: नगर पालिकाध्यक्ष ने मसूरी शहर व आस पास के क्षेत्रों में फैली नगर पालिका परिषद की जमीन का निरीक्षण किया। और पालिका भूमी के मार्किग के आदेश विभाग को दिया है। आपको बता दें कि मसूरी नगर पालिका परिषद की भूमी पर लगातार अवैध कब्जों की शिकायत आती रहती है। जिसको लेकर पालिकाध्यक्ष ने पालिका सम्पति का निरिक्षण किया है। वहीं उन्होने बताया कि अवैध अतिक्रमण की जद में कई गरीब तबके के लोग आ गये थे। जिनके सामने रोजी रोटी का संकट खडा हो गया है। वहीं मसूरी में आवासीय समस्याओं का सबसे ज्यादा अभाव है। जिसको देखते हुये सबसे पहले पालिका की भूमी का डिमारकेशन किया जायेगा और उसके बाद दुकानों और आवासीय कालोनी बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जायेगा। जिससे लोगों को आवास और अतिक्रमण की चपेट में आये ऐसे स्थानीय लोगो को दुकाने बनाकर दी जा सके, और जो स्थाई मानको को पूरा करता हो।

You May Also Like