फैक्ट्री में घुसकर मालिक के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Please Share

हरिद्वार : अरुण कश्यप की रिपोर्ट
औद्योगिक क्षेत्र मे आज एक कंपनी के मालिक पर कुछ शरारती युवकों द्वारा हमला करते हुए, उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

शनिवार सुबह पीड़ित गायत्री हर्बल कंपनी के मालिक राजेश गोयल अपने कार्यालय में बैठे थे।  तभी दो लोगों ने कंपनी का मेन गेट खोलते हुए उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी तथा कंपनी प्रांगण में खड़ी उनकी कार के शीशे भी तोड़ डाले। जिसकी सूचना औद्योगिक क्षेत्र चौकी को दी गई। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी युवक चेतन व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

राजेश गोयल ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे तभी उनकी कंपनी के सामने अवैध रूप से कब्जा कर बैठे व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट की तथा उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। मामले की सूचना मिलते ही इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार व सचिव विनीत धीमान ने मौके पर पहुंचकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने कि मांग करी हैं।
विदित हो कि हरिद्वार इंडस्ट्रियल एरिया मे अवैध रूप से कब्जा करने वालों का बोलबाला हो गया है। जो अवैध रूप से कब्जे कर गलत कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन सिडकुल प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही कब्जे को हटाने में नाकामयाब साबित हो रही हैं।

You May Also Like