ओवर लोडिंग ना होने से रोडवेज को नुकसान !

Please Share

टनकपुर: हाईकोर्ट के सवारी वाहनों में ओवर लोडिंग को खत्म करने के आदेश के बाद जहाँ पूरे प्रदेश में रोडवेज द्वारा बसों में ओवर लोडिंग को खत्म कर दिया है। वहीँ इस कदम के बाद रोडवेज को अब इनकम में कमी आने से घाटे से भी जूझना पड़ रहा है। वहीँ बात अगर परिवहन निगम के टनकपुर रीजन के करें, तो वर्तमान में 230 बसों में से 190 बसों का रोडवेज द्वारा टनकपुर रीजन में संचालन किया जा रहा है।

टनकपुर रोडवेज की ओवर लोडिंग से पहले जहाँ प्रतिदिन 24 लाख की आय होती थी, वहीँ रोडवेज बसों में ओवर लोडिंग खत्म करने के बाद अब आय 21 से साढ़े इक्कीस लाख प्रतिदिन तक पहुँच गई है। आरएम संचालन सीपी कपूर के अनुसार, ओवर लोडिंग बन्द करने के बाद टनकपुर रीजन को ही लगभग 10 प्रतिशत इनकम में रोजाना घाटा हो रहा है। इस घाटे की भरपाई विभाग द्वारा नई बसों के आने के बाद ही पूरी हो पाएगी।

You May Also Like