शिक्षकों में आक्रोश-कहा सरकार उनके पैसे शेयर मार्केट में लगाये जा रहे है!

Please Share

नरेश नौटियाल की रिपोर्ट 

मसूरी: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने कमर कस दी है। केम्पटी में आयोजित एक बैठक के दौरान शिक्षकों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन को बहाल करने की माँग सरकार से की है।

लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अडिग शिक्षकों ने सरकार को घेरने का प्लान तैयार कर लिया है। केम्पटी में आयोजित शिक्षकों की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों को सबोधित करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों ने आज शिक्षकों सहित कई विभागों के कर्मचारियों को हास्य पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि 1अक्टूबर 2005 से जो कार्मिक नियुक्त किये गए है उनको पुरानी पेंशन नही दी जाएगी। उनके पैसे शेयर मार्केट में लगाये जा रहे है। जबकि उनको सेवानिर्वत के बाद पेंशन नही दी जाएगी जिसको लेकर संघ पूरे प्रदेश के हर विकासखण्ड में सभी कर्मिकों को जागरूक व भविष्य के प्रति सचेत करने के लिए सदस्यता अभियान जारी करने जा रही है। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई जारी रहेगी और इसको लागू करवाने के लिए आंदोलन लगातार चलता रहेगा।

बाईट – जीतमणि पेन्यूली  ( पुरानी पेंशन बहाली कार्यकारणी अध्यक्ष )

बाईट – सूर्य सिंह पंवार ( प्रदेश उपाध्यक्ष एनएम्ओपीएस )

You May Also Like

Leave a Reply