ओक ग्रोव स्कूल के 130वें स्थापना दिवस का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Please Share

मसूरी: उत्तर रेलवे के ओक ग्रोव स्कूल के 130 वें स्थापना दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने छात्रों को पुरस्कृत भी किया।

इस मौके पर उत्तर रेलवे के संगठन नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन ने महाप्रबंधक को अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र भी सौंपा। इस दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने कहा कि देहरादून में रेलवे स्टेशन में चल रहा काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा को रेल सेवा से जोडने के सर्वे का कार्य भी चल रहा है और शीघ्र ही रेलवे बोर्ड को   इस सबंध में रिर्पोट सौंप दी जायेगी। वहीं रेलवे संगठन ने कहा कि 40प्रतिशत पद अभी खाली चल रहे है, जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है।

You May Also Like