नेहरू कॉलोनी: नहीं आ रहे है शराब के तस्कर बाज़ – स्विफ्ट कार से पकड़ी गई अंग्रेजी शराब

Please Share

देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा बताया गया कि देहरादून ज़िले में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत लागू लॉक डाउन में आज 09/04/2020  को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बाईपास क्षेत्र में नौका स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के सेल्समैन व दो अन्य शराब तस्कर सफेद रंग की स्विफ्ट कार से अवैध शराब बिक्री के लिए ले जाए जा रहे है, जिस पर नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर श्याम सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी दुधली, क्लेमेंटाउन देहरादून, भगवती प्रसाद पुत्र शिव प्रसाद निवासी कैमरी गांव, चंबा टिहरी गढ़वाल और राजेश पुत्र वीर बहादुर गुरुंग, निवासी दुधली क्लेमेंटाउन को अंग्रेजी शराब के ठेके नौका के पास से 11 बीपी अंग्रेजी अवैध शराब, 02 पेटी बियर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। 

वन विभाग में बम्पर ट्रांसफर्स

इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही इनके विरुद्ध धारा 188 आईपीसी व 51ख D. M. Act में पृथक से कार्रवाई भी की गई है जिनको निर्धारित समयावधि में माननीय न्यायालय पेश किया गया। अभियुक्तों द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन कर शराब के ठेके बंद होने का लाभ उठाकर अंग्रेजी शराब विक्रय के लिए परिवहन की जा रही थी। 

देहरादून में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों की सूची (09-04-2020)

You May Also Like

Leave a Reply