बाहरी राज्यों के विभिन शिविरों में रूके लगभग 1400 लोगों को आज राज्य में लाया गया वापस

Please Share

देहरादून: सचिव शैलेश बगोली ने बताया कि आज रविवार को राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में शिविरों में रूके लगभग 1400 उत्तराखंड के लोगों को बसों से वापस राज्य में लाया गया है। राज्य के भीतर अपने घर से बाहर जो लोग दूसरे जिलों में फंसे हैं, उन्हें भी अपने जिले में भेजा जा रहा है। इनमें जो लोग अपने वाहन से जाना चाहते हैं उन्हें पास निर्गत किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना स्वास्थ्य अद्यतन, आज एक और कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान सरकार से भी सहमति प्राप्त हुई है कि राजस्थान में फंसे हुए उत्तराखंड के जो लोग अपने वाहन से उत्तराखंड आना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा प्राथमिकता से पास निर्गत किए जाएंगे। दूरस्थ स्थानों से उत्तराखंड के लोगों को वापस राज्य में लाये जाने के लिए रेल मंत्रालय से समन्वय कर व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें:सेना के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर, कैद में सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाला बाहर, 5 वीरों ने गंवाई अपनी जान

You May Also Like

Leave a Reply