हैदराबाद की घटना पर संसद में जमकर हंगामा

Please Share

नई दिल्ली: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन है। शीतकालीन सत्र अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर रहा है।आज संसद में हैदराबाद की घटना पर हंगामा हो रहा है। संसद के दोनों सदनों में इस मुद्दे पर हंगामा हो गया है। बता दें, इस घटना के सामने आने के बाद पूरे देश में गुस्सा है, जिसकी आवाज आज संसद में भी गूंज रही है।
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर टिप्पणी करते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा है कि ऐेसे अपराधों को रोकने के लिए एक नए बिल की जरूरत नहीं है। इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक कौशल, मानसिकता में बदलाव और फिर सामाजिक कुरीतियों की मार आवश्यक है।

तेलंगाना में हैदराबाद की घटना पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मुझे लगता है कि वह समय आ गया है जब लोग चाहते हैं कि सरकार उचित और निश्चित जवाब दे। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोपितों को सार्वजनिक जगहों पर ले जाकर जनता को सौंप देना चाहिए।

You May Also Like