हवालात में अभिनव ने लगाई फांसी,परिजनों ने लगाए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

Please Share

देहरादून : सहसपुर थाने की हवालात में हुई युवक की मौत पर परिजनों का कहना है कि जांच में सच्चाई सामने आनी चाहिए। वे न्यायिक जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने युवक की गिरफ्तारी के समय, पीड़ित लड़की के परिजनों की ओर से दर्ज मुकदमे और मौत को लेकर पुलिस की कहानी पर संदेह जताया। कहा, न्याय के लिए वह कानूनी लड़ाई लडे़ंगे। पुलिस के अनुसार, लड़की से दुष्कर्म का प्रयास और ब्लैकमेलिंग के आरोपी अभिनव यादव (24 वर्ष) निवासी चौबे छपरा, जिला बलिया, उत्तर प्रदेश ने सहसपुर थाने की हवालात में शुक्रवार रात फांसी लगा ली थी। टनकपुर (चंपावत) क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शुक्रवार को सहसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी बेटी क्षेत्र के एक कॉलेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। करीब दो साल पहले उनकी बेटी शादी समारोह में अभिनव के संपर्क में आई थी। दोनों में दोस्ती हुई तो अभिनव ने बदनीयती से उसका वीडियो बना दिया। वीडियो वायरल कर लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया।

जिसके बाद अभिनव को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया था। रात को उसने कंबल की पट्टी उतारकर फंदा बनाया और अंदर लगी कील पर लटककर फांसी लगा दी।

You May Also Like