नहीं थम रहे हैली सेवाओं में ब्लैक टिकटिंग के मामले, एसआईटी गठित

Please Share

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ के लिए संचालित हो रहे हैलीकॉपटर्स में ब्लैक टिकटिंग का मामला थमता नहीं दिख रहा है। हर साल बडे स्तर पर यहां ब्लैक टिकटिंग के मामले प्रकाश में आते हैं, बावजूद इसके सरकार व प्रशासन इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। इस बार भी 80 हजार की ठगी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है,  तो वहीँ एक आरोपी फरार चल रहा है। साथ ही चार अन्य लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। मामले की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस निदेशालय से एसआईटी की टीम गठित की जा चुकी है और प्रशासन के अधिकारी भी हर खबर पर नजर बनाये हुए हैं।

वहीं सूबे के आईजी पुष्पक ज्योति ने साफ किया कि, पुलिस अपना कार्य कर रही है और गलत कार्य करने वालों को पुलिस बख्सेगी नहीं। साथ ही सख्ती से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य करेगी।

You May Also Like