घने अंधेरे में डूबा है सांसद का गांव, सरकार पर उपेक्षा का आरोप

Please Share

बागेश्वर: राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने कपकोट तहसील के दुरस्त गाँव मे से एक गाँव ‘वाछम’ को गोद लिया था। उसी गाँव के संदर्भ में जब सांसद ने अधिकारियों से अभी तक गाँव में बिजली नहीं पहुँचने का कारण पूछा तो, अधिकारी वर्ग एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। आपको बता दें कि उरेडा विभाग की ओर से गाँव में 500 किलोवाट की जल विद्युत परियोजना बननी थी। लेकिन कई साल बीतने के बाद भी यह परियोजना नहीं बन पायी।  वहीँ इस मामले में प्रशासन भी चुप्पी साध चुका है।

अब इस मामले में उरेडा ने असमर्थता जताई है। वहीँ अब यूपीसीएल के माध्यम से गाँव में बिजली पहुँचाने की बात कही जा रही है। लेकिन गाँव में बिजली कब तक पहुंचेगी, इसकी जानकारी सांसद के पास भी नहीं है।

वहीँ इस मामले पर प्रदीप टम्टा ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि, वाछम गाँव में सरकार बिजली नहीं पहुँचाना चाहती है। जबकि इस सम्बन्ध में शासन को प्रस्ताव जा चुका है। लेकिन बावजूद इसके अभी तक गाँव में बिजली न पहुँचना निराशाजनक है।

You May Also Like

Leave a Reply