उत्तराखंड: केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने किया एफआरआई का निरिक्षण, दीक्षांत समारोह में दी डिग्रियां

Please Share

देहरादून: एफआरआई के पांचवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने वानिकी के विभिन्न विषयों में 62 पीएचडी और 253 मास्टर डिग्री कर चुके छात्रों को डिग्री प्रदान की। बैठक में भारतीय वन जीव सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भारतीय वन्य जीव संस्थान के नए भवनो के उदघाटन के साथ ही लैब का निरीक्षण भी किया।

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय वन्यजीव संस्थान बेहतर कार्य कर रहा है। तमाम नई तकनीकों को इजाद कर वन्यजीवों की रक्षा भी की जा रही है। डिग्री पाने वाले छात्रों को प्रकाश जावडेकर ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उपाधि हासिल करने वाले देश की सेवा में अपना अहम योगदान देंगे।

डॉ. एस.सी. गैरोला, कुलाधिपति, एफआरआई (डीम्ड) विश्वविद्यालय और महानिदेशक, भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद की अध्यक्षता में दीक्षांत समाहरोह संम्पन हुआ। दीक्षांत समाहरोह में सिद्धान्त दास, महानिदेशक (वन) एवं विशेष सचिव-भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भी मौजूद रहे।

You May Also Like