मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस, कमलनाथ बने 18वें सीएम

Please Share

नई दिल्ली: कमलनाथ ने सोमवार को मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी उपस्थित रहे। इनके अलावा विपक्ष के कई और भी नेता यहां पहुंचे।

पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। 15 साल तक मध्य प्रदेश की कमान संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस मौके पर मौजूद रहे। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और अन्य नेता भी समारोह में शामिल हुए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी मंच पर मौजूद रहे। आरजेडी के तेजस्वी यादव भी यहां पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर, कैलाश जोशी भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। आयोजन में बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुपस्थिति चर्चाओं में रही।

You May Also Like