उत्तराखंड: Sunderlal Bahugana death: चिपको आंदोलन के पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा नहीं रहे, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम साँस

ऋषिकेश: कोविड उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती विश्व प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हो गया। पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे। एम्स के चिकित्सकों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई थी। उनकी स्थिति कई दिनों से स्थिर बनी हुई थी।
पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा का शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान देहांत हो गया। वह डायबिटीज व हाईपरटेंशन के पेशेंट थे और उन्हें कोविड निमोनिया की शिकायत थी। गौरतलब है कि 94 वर्षीय बहुगुणा को कोरोना संक्रमित होने के बाद से बीती 8 मई को एम्स, ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि सुन्दरलाल बहुगुणा को उपचार के दौरान शुक्रवार को निधन हो गया। वह मधुमेह व उच्चरक्तचाप के मरीज थे व पिछले कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे।

उत्तराखंड: Sunderlal Bahugana death: चिपको आंदोलन के पर्यावरणविद् सुन्दरलाल बहुगुणा नहीं रहे, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम साँस 2 Hello Uttarakhand News »