मोदी सरकार के 5 बड़े मंत्रियों का कश्मीर दौरा आज से, ये मंत्री हैं शामिल..

Please Share

जम्मू कश्मीर: केंद्र सरकार के संपर्क कार्यक्रम के तहत आज यानी मंगलवार से अगले तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए 36 में से केवल पांच केंद्रीय मंत्री कश्मीर का दौरा करेंगे। इसका मकसद लोगों को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटने से होने वाले लाभों को बताना है। अधिकारियों के अनुसार, 36 केंद्रीय मंत्रियों में से केवल पांच ही आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद केंद्र के आउटरीच कार्यक्रम के हिस्से के रूप में कश्मीर के तीन जिलों की यात्रा करेंगे।

बताया जा रहा है कि पांच केंद्रीय मंत्री- संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी आठ सरकारी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

You May Also Like