VIDEO: मोदी सरकार के कार्यकाल को “जॉबलेस” के लिए याद किया जाएगा: हरीश रावत

Please Share

देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने रविवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान हरीश रावत ने गंगा स्वछता को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गंगा की उपेक्षा कर रही है। और कांग्रेस पार्टी गंगा की स्वच्छता पर योजना तैयार करेगी जिस पर जल्द से जल्द काम कराया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल को जॉबलेस के लिए याद किया जाएगा। वहीं हरीश रावत ने नोटबंदी औऱ जीएसटी को लेकर  भी मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबन्दी लागू करके एक करोड़ लोगों से उनका रोजगार छीना गया है।

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लगभग तीन करोड़ सरकारी सेवाओं के पदों को मृत घोषित किया है और 24 लाख पद केंद्र सरकार के मंत्रालयों में रिक्त है।

You May Also Like