मोदी की केदारनाथ यात्रा का प्रचार-प्रसार कर हुआ आचार संहिता का उल्लंघन, नामांकन हो रद्द: कांग्रेस

Please Share

देहरादून: कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आदर्श आचार संहिता का आरोप लगाया। कांग्रेस मुख्यालय में इस विषय पर प्रेसवार्ता करते हुए विधायक मनोज रावत ने आरोप लगाया कि, प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम की यात्रा कर प्रचार-प्रसार करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है जबकि, अभी देश में आचार संहिता लागू  है और आगामी रविवार लोकसभा के चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है। इस दौरान उन्होने पीएम मोदी के केदारनाथ यात्रा का प्रचार-प्रसार करने वाले अधिाकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी से नामांकन रद्द किये जाने की भी मांग की।

You May Also Like