विधायक ने दी आत्मदाह की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share

पिथौरागढ़: धारचूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के समक्ष आत्मदाह करने की धमकी दी है। उन्होंने जिले के मुनस्यारी कोतवाल और चौकी इंचार्ज मदकोट पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने पुलिस कर्मियों पर अवैध खनन में लिप्त होने के आरोप लगाए हैं। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ अभद्रता करने के भी आरोप लगाए। विधायक ने मामले की जानकारी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और सीओ मुनस्यारी को दी है।

विधायक धामी ने कहा कि, यदि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, तो वह शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यक्रम के दौरान सामूहिक मंच पर पहुंचकर आत्मदाह करेंगे। वहीँ विधायक धामी शनिवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में प्रस्थान के दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।  साथ ही  क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आपको बता दें कि, सीएम त्रिवेन्द्र रावत शनिवार सुबह पिथौरागढ़ में आईसीयू का उदघाटन करने आ रहे हैं।

You May Also Like