शिक्षा की गुणवत्ता परखने मंत्री व अधिकारी उतरेंगे मैदान में

Please Share

देहरादूनः शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर जहां उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने अधिकारियों को सख्त निर्देश पहले ही दे दिए थे कि प्रदेश के सरकारी स्कूलो में शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए अधिकारी काम करे, वहीं अब उन्होंने सचिवालय से लेकर शिक्षा निदेशालय में बैठे अधिकारियों को भी स्कूलों को निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखने के निर्देश दिए है।

खास बात ये है कि शिक्षा मंत्री भी दुर्गम जिले चमोली के स्कूलों को निरीक्षण कर शिक्षा की गुणवत्ता परखेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय का कहना है कि छात्रों के भविष्य सुधारने की जिम्मेदारी पूरी शिक्षा महकमे की है। इसलिए वह भी इस जिम्मेदारी को उठाएंगे। साथ ही सभी अधिकारियों को जिलेवार स्कूलों का निरीक्षण महीने में कम से कम एक सप्ताह करना होगा।

You May Also Like

Leave a Reply